खेल

ACC महिला एशिया कप में श्वेता सहरावत होंगी भारत A Emerging Team की कप्तान

नई दिल्ली: श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) को आगामी ACC इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 (ACC Emerging Women’s Asia Cup) के लिए भारत A (इमर्जिंग) का कप्तान बनाया गया है जबकि सौम्या तिवारी (Saumya Tiwari) उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी।

अखिल भारतीय महिला चयन समिति (All India Women’s Selection Committee) ने 12 जून से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित कर दी है। इसका फाइनल 21 जून को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट हांगकांग में खेला जाएगा और इसमें आठ टीमें शामिल होंगी।

इन टीमों को दो समूहों, Group A और Group b में बांटा गया है। भारत ए (Emerging) के साथ समूह में मेजबान हांगकांग, थाईलैंड A और पाकिस्तान A भी शामिल हैं जबकि बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात को दूसरे B Group में रखा गया है।

ACC महिला एशिया कप में श्वेता सहरावत होंगी भारत A Emerging Team की कप्तान-Shweta Sehrawat to captain India A Emerging Team in ACC Women's Asia Cup

ग्रुप चरण का अंतिम मुकाबला अहम

भारतीय टीम अपना अभियान 13 जून को अपने पहले मैच में हांगकांग (Hong Kong) से मुकाबले के साथ करेगी। वहीं 15 जून को भारत ए का सामना थाईलैंड ए से होगा।

ग्रुप चरण (Group Stage) का अंतिम मुकाबला अहम होगा। इसका कारण है कि भारतीय टीम 17 जून को पाकिस्तान ए से खेलेगी भारत ए (इमर्जिंग) टीम : श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उप-कप्तान), तृषा गोंगड़ी, मुस्कान मलिक, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा चेट्री (विकेटकीपर), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), तीता साधु, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्शवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप और बी अनुषा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker