HomeUncategorizedमणिपुर में इंटरनेट सेवा की बंदी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का...

मणिपुर में इंटरनेट सेवा की बंदी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कारण…

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली : Supreme Court ने मणिपुर (Manipur) में लगातार इंटरनेट बंद (Internet Off) किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।

कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर हाई कोर्ट (High Court) में पहले से ही सुनवाई चल रही है। ऐसे में समानांतर सुनवाई का कोई मतलब नहीं है।

याचिका में कहा गया

याचिका में कहा गया है कि 24 दिनों से लगातार पूर्ण रूप से इंटरनेट शटडाउन (Internet Shutdown) न केवल मनमाना है, बल्कि नागरिक अधिकारों का भी हनन है।

याचिका वकील चोंगथम विक्टर सिंह और व्यवसायी मयेंगबाम जेम्स ने दाखिल की है।

याचिका में कहा गया है कि इंटरनेट बंद करने का असर अर्थव्यवस्था, मानवीय और सामाजिक आवश्यकता के साथ आम लोगों और उनके परिजनों की मानसिक अवस्था पर भी पड़ रहा है।

हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद मणिपुर में फैली हिंसा

याचिका के मुताबिक इन्टरनेट बंद होने की वजह से लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने, बैंकों से लेन-देन, ग्राहकों का भुगतान करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

E-mail या मैसेज भेजने तक में रुकावट आ गई है। सरकार एक तो स्थिति में सुधार नहीं कर पा रही ऊपर से इंटरनेट बंद है। यह नागरिकों पर दोहरी मार है।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर हाई कोर्ट ने 19 अप्रैल को राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वो मैतई समुदाय को ST वर्ग में शामिल करने पर विचार करे। हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद मणिपुर में हिंसा फैली गई।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...