HomeUncategorizedशेयर बाजार में तेजी, All Time High के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा...

शेयर बाजार में तेजी, All Time High के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सेंसेक्स

Published on

spot_img

नई दिल्ली: Global Market के सुस्त संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में आज तेजी का रुख बना हुआ है।

पहले घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स (Sensex) ने आज ऑल टाइम हाई (All Time High) का नया रिकॉर्ड बना दिया।

इसी तरह निफ्टी (Nifty) भी अपने ऑल टाइम हाई के काफी करीब पहुंचकर कारोबार कर रहा है।

पहले 1 घंटे के कारोबार में Sensex 0.37 प्रतिशत और Nifty 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।शेयर बाजार में तेजी, All Time High के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सेंसेक्स Stock market booms, Sensex reaches new record of All Time High

3 महीने से कम की अवधि में घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर अपने शिखर पर

Sensex और Nifty पिछले कई दिनों से ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच रहे थे, लेकिन आज विश्व योग दिवस (World Yoga Day) के मौके पर Sensex ने ऑल टाइम हाई के पुराने रिकॉर्ड से ऊपर जाने में सफलता हासिल कर ली।

आपको बता दें कि लंबे समय तक दबाव का सामना करने के बाद इस साल 28 मार्च के बाद से ही घरेलू शेयर बाजार में कारोबार का ट्रेंड बदला था और मंदड़ियों की जगह तेजड़िए बाजार पर हावी होते नजर आने लगे थे।

आखिर 3 महीने से कम की अवधि में ही घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर अपने शिखर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा है।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से HDFC Life, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और HDFC बैंक के शेयर 1.97 प्रतिशत से लेकर 0.94 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर JSW Steel, अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डिवीज लेबोरेट्रीज और टाटा स्टील के शेयर 1.76 प्रतिशत से लेकर 0.53 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।शेयर बाजार में तेजी, All Time High के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सेंसेक्स Stock market booms, Sensex reaches new record of All Time High

अभी तक के कारोबार में 1,950 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,950 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग (Active Trading) हो रही थी।

इनमें से 1,423 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 527 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

इसी तरह Sensex में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे।

दूसरी ओर 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

जबकि Nifty में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।शेयर बाजार में तेजी, All Time High के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सेंसेक्स Stock market booms, Sensex reaches new record of All Time High

BSE का Sensex आज 139.76 अंक की बढ़त के साथ खुला

BSE का Sensex आज 139.76 अंक की बढ़त के साथ 63,467.46 अंक के स्तर पर खुला।

कारोबार की शुरुआत होते ही इस सूचकांक में मामूली गिरावट आई, लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारों ने बाजार में तेज लिवाली शुरू कर दी।

लगातार हो रही खरीदारी के कारण कुछ ही देर में सेंसेक्स ने 63,588.31 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना लिया।

हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव ही बनता रहा, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा।

बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे Sensex 235.30 अंक की मजबूती के साथ 63,563 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।शेयर बाजार में तेजी, All Time High के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सेंसेक्स Stock market booms, Sensex reaches new record of All Time High

पहले 1 घंटे के कारोबार में ही Nifty ऑल टाइम हाई के काफी करीब

Sensex की तरह ही एनएसई के Nifty ने भी आज 32.70 अंक की मजबूती के साथ 18,849.40 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

इस सूचकांक को भी बाजार खुलते ही बिकवाली का मामूली झटका लगा, लेकिन इसके तुरंत बाद तेज खरीदारी शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक भी ऊपर की ओर चढ़ता गया।

पहले 1 घंटे के कारोबार में ही Nifty All Time High के काफी करीब 18,875.90 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि इस स्तर पर मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से निफ्टी की तेज चाल में ठहराव आ गया।

बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे Nifty 53.60 अंक की तेजी के साथ 18,870.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले कारोबारी दिन मंगलवार को Sensex 159.40 अंक यानी 0.25 प्रतिशत मजबूत होकर 63,327.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं Nifty ने 61.25 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,816.70 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...