Homeजॉब्सAIIMS में 500 से ज्यादा पदों पर निकली नौकरियां, जानें डिटेल

AIIMS में 500 से ज्यादा पदों पर निकली नौकरियां, जानें डिटेल

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

AIIMS Delhi Recruitment 2023 : AIIMS यानि की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली ने 528 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती सीनियर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर पद (Senior Resident & Demonstrator Posts) पर होनी है।

इसकी आवेदन प्रक्रिया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधिकारिक Website पर जाकर पूरी की जा सकती है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 जून, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों की संख्या कितनी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 528 सीनियर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर पदों (Senior Resident & Demonstrator Posts) को भरना है। इसके तहत आवेदन प्रक्रिया aiimsexams.ac.in पर जाकर पर पूरी की जा सकती है।

AIIMS में 500 से ज्यादा पदों पर निकली नौकरियां, जानें डिटेल-Jobs for more than 500 posts in AIIMS, know details

क्या होनी चाहिए आयु-सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो वो 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके आधार पर ही चयन प्रक्रिया मान्य होगा।

कितनी होनी चाहिए पात्रता

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवार पदानुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Graduation/MD/MS/DNB/PhD Degree एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्यानुभव होना चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन

चयन होने पर उम्मीदवार को पदानुसार 18 हजार रुपये से लेकर 67 हजार 700 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

इस आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क (Application fee) का भुगतान करना होगा।

कैसे होगा आपका चयन

उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा और साक्षात्कार (Test & Interview) के आधार पर होगी। यह परीक्षा 15 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी। अंत में अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...