रांची में मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज

0
26
Advertisement

रांची: लोअर बाजार थाना कर्बला चौक तालाब के समीप मारपीट और लूटपाट का मामला (Case of Assault And Robbery) गुमला निवासी हारुन अंसारी (Haroon Ansari) ने मोहम्मद कासिम (Mohd Qasim) सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रविवार को दर्ज कराया है।

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि हारुन अंसारी अपनी पुत्री का मंगनी करने रांची स्थित कर्बला चौक तालाब के पास मारुति वैन में बैठकर जा रहे थे।

इसी दौरान मोहम्मद कासिम (Mohd Qasim) कुछ अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचा और गाड़ी रुकवा कर गंदी-गंदी गालियां देने लगा। विरोध करने पर मोहम्मद कासिम ने रॉड से सिर पर वार किया, जिससे हारुन अंसारी का सिर फट गया।

मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है

इसके बाद मोहम्मद कासिम ने हारुन अंसारी का सोने का चेन, कलाई घड़ी और पॉकेट (Chain, Wristwatch & Pocket) में रखे सात हजार रुपये लूट लिया। गाड़ी में बैठी महिलाओं के साथ गाली-गलौच और छेड़छाड़ भी मोहम्मद कासिम और अन्य अज्ञात लोगों ने की।

जब आसपास के लोग वहां जमा होने लगे तब वे लोग वहां से भाग गए। थाना प्रभारी दयानंद कुमार (Dayanand Kumar) ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।