Homeझारखंडहेमंत सोरेन से नागपुरी फिल्म 'नासूर' की टीम ने की मुलाकात

हेमंत सोरेन से नागपुरी फिल्म ‘नासूर’ की टीम ने की मुलाकात

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से शनिवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में नागपुरी फिल्म ‘नासूर’ (‘Nasoor’) के निदेशक राजीव सिन्हा, अभिनेता विवेक नायक, अभिनेत्री शिवानी गुप्ता एवं साउंड डिजाइनर मनोज कुमार प्रेमी (Shivani Gupta and sound designer Manoj Kumar Premi) ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने टीम को शुभकामनाएं दीं तथा राज्य सरकार की ओर से मदद करने का आश्वासन भी दिया।

नागपुरी फिल्म ‘नासूर’ की टीम ने मुख्यमंत्री को फिल्म की पटकथा के संबंध में जानकारी दी और कहा कि यह फिल्म डायन-बिसाही (Witchcraft) पर आधारित है। यह समाज को जागरूक करने वाली एवं प्रेरणादायी फिल्म है।

फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक राजीव सिन्हा (Rajeev Sinha) ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि इस फिल्म का निर्माण झारखंड के ही कलाकारों एवं टेक्नीशियन को लेकर बेहद ही सीमित संसाधनों में किया गया है।

राज्य सरकार की ओर से ऐसी कोई व्यवस्था करने का अनुरोध किया

बहुत मशक्कत के बाद यह फिल्म रांची के जेडी सिनेमा हॉल में लगाई गई और लगातार तीन सप्ताह तक चली। इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा।

उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान समय में झारखंड के अन्य जिलों में सिनेमा हॉल काफी संख्या में बंद हो चुके हैं, जिसकी वजह से इस फिल्म का प्रदर्शन संभव नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार की ओर से ऐसी कोई व्यवस्था करने का अनुरोध किया, जिससे इस फिल्म का प्रदर्शन झारखंड के गांव-गांव तक हो सके तथा समाज में व्याप्त डायन-बिसाही (Witchcraft) जैसी कुरीति से समाज को जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर सांसद विजय हांसदा भी उपस्थित थे।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...