झारखंड : पति-पत्नी के आपसी झगड़े में पूरे मोहल्ले में हो गया हंगामा, कमरा बंद कर…

0
11
Jharkhand Due to mutual quarrel between husband and wife, there was uproar in the whole locality.
Advertisement

जमशेदपुर: झगड़ा पति पत्नी (Husband Wife Quarrel) के बीच का था और पूरे मोहल्ले में हंगामा हो गया। जाता है कि मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 14 में एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।

आत्महत्या (Suicide) की आशंका पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन महिला खुद को कमरे में बंद कर बैठी थी। पूछने पर बताया कि उसके पति ने हत्या के लिए उसपर पिस्तौल तान दी थी। पुलिस ने बताया कि पिस्तौल नकली थी। मानगो पुलिस ने बताया कि घर की तलाशी ली गई, परंतु घर से पिस्तौल नहीं मिली।

तलाकशुदा है पत्नी

पत्नी महजबीन नाज ने पति मोहम्मद खालिद मुस्तफा (Mohd Khalid Mustafa) पर आरोप लगाया है कि वह पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पति ने बताया कि पत्नी तलाकशुदा है। दोनों को Facebook पर प्यार हुआ था।

पिछले आठ साल से वे कतर में काम करते थे। इस वर्ष जमशेदपुर लौटे तो पता चला कि कतर की कंपनी बंद हो चुकी है। तब से यहीं रहने लगे। दोनों की शादी जनवरी 2023 में हुई थी। पति ने बताया कि पिस्तौल दिखा जान से मारने की धमकी देने की बात गलत है। उनपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।