मेमोरेबल रिकॉर्ड : यूनान की यात्रा करने वाले 40 साल में पहले PM बने नरेंद्र मोदी

0
22
Memorable record Narendra Modi became the first PM in 40 years to visit Greece
Advertisement

नई दिल्ली : एथेंस पहुंचते ही नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 40 वर्षों में ग्रीस यानी यूनान की यात्रा (Travel To Greece) करने वाले पहले भारतीय प्रधान मंत्री बन गए। यह मोदी की ग्रीस की पहली यात्रा भी है। मोदी शुक्रवार को एथेंस पहुंचे थे।

एक्स पर प्रधान मंत्री ने कहा: “एथेंस पहुंचा हूं। भारत-ग्रीस मित्रता (India-Greece friendship) को गहरा करने के मकसद से यह एक उपयोगी ग्रीस यात्रा होगी।

वित्त मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने गर्मजोशी से स्वागत किया

मैं प्रधानमंत्री कैरियाकोस मितसोताकिस (Cariakos Mitsotakis) के साथ बातचीत करूंगा। साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी बातचीत करूंगा।”

साथ ही एक Tweet में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मोदी ने “ग्रीस की अपनी पहली यात्रा के लिए ऐतिहासिक शहर एथेंस में कदम रखा है।

हवाई अड्डे पर वित्त मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस (George Gerapateritis) ने गर्मजोशी से स्वागत किया”। प्रधानमंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान व्यापारिक समुदाय, भारतीय प्रवासियों और प्रमुख हस्तियों के साथ भी की।