… और चलते-चलते गहरी खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो, 4 की गई जान, 3 जख्मी

0
9
#image_title
Advertisement

हजारीबाग : शुक्रवार की सुबह लगभग 6:30 बजे हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत चरही घाटी के यूपी मोड़ पर चलते-चलते डिवाइडर को पार करती हुई दूसरी ओर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गई, जबकि तीन जख्मी हो गए।

सभी लोग बिहार से रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। दुर्घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद एनएच 33 पर जाम लग गया। पुलिस ने एनएच 33 पर आवागमन बहाल करा दिया है।

क्रेन की मदद से निकाली गई स्कॉर्पियो

सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची चरही पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को घाटी से निकाला गया। वाहन के अंदर फंसे घायलों को गैस कटर की मदद से गाड़ी के हिस्से को काट कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया। डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।