Homeझारखंडआमया अध्यक्ष S अली सहित कई दलों के नेताओं ने थामा AJSU...

आमया अध्यक्ष S अली सहित कई दलों के नेताओं ने थामा AJSU का दामन

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन (Amaya) के अध्यक्ष शमीम अली (Shamim Ali) के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी और AIMIM के जिला अध्यक्ष नाजिया परवीन सहित JMM, कांग्रेस के कई नेताओं ने रविवार को हरमू स्थित आजसू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी का दामन थामा।

समारोह को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahato) ने कहा कि जनता के सवालों, विषयों पर चर्चा के साथ सुलझाना और विकास ही आजसू पार्टी की राजनीति रही है जबकि सत्तारूढ़ दलों का जन सरोकार से कोई लेना-देना नहीं, बल्कि सिर्फ वोट की राजनीति करना है।

महतो ने कहा कि अब राजनीति को नई परिभाषा के साथ गढ़ने के लिए अच्छे लोगों को एक प्लेटफार्म पर आना होगा।

पार्टी में शामिल हुए एस अली का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अली ने हमारी पार्टी को परखा है। अब आजसू इनकी आवाज को अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्लेटफार्म देगी।

प्रभावित होकर शामिल हुए: अली

पार्टी में जुड़े शमीम अली (Shamim Ali) ने कहा कि झारखंड के वर्तमान और बेहतर भविष्य को लेकर सुदेश महतो और आजसू पार्टी की सोच से प्रभावित होकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हो रहा हूं। आजसू ही राज्य के विकास का एक मात्र विकल्प है।

मिलन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, जिला परिषद सदस्य आदिल आजिम, भारत कांशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इन्होंने ली पार्टी की सदस्यता

मो. जियाउद्दीन, नौशाद आलम, इमरान आलम, रहमतुल्लाह अंसारी, शाहिद अफरोज, आफताब आलम, शाहिद रजा, अब्दुल गफ्फार, शब्दुल मलिक, मो. जुबेर आलम, करण बेनुघर, संजय यादव, रंजीत सिंह, संदीप चौधरी, अश्विनी कुमार, रमेश नायक, मो. दानिश समेत सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...