Homeझारखंडरांची में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक सिस्टम में किया गया चेंज,...

रांची में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक सिस्टम में किया गया चेंज, 20 से 24 अक्टूबर तक…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची : दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर राजधानी रांची के ट्रैफिक सिस्टम (Traffic System) में कुछ बदलाव किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि पर्व के अवसर पर लोगों के आने-जाने में सुविधा हो।

ट्रैफिक एसपी ऑफिस (Traffic SP Office) ने शहर के ट्रैफिक प्लान से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन 20 से 24 अक्टूबर तक किया जाना है।

नए निर्देशों के मुख्य बिंदु

हर दिन सुबह आठ बजे से दूसरे दिन सुबह के चार बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। शहर में कुछ प्रमुख मार्गों पर निजी व यात्री वाहनों का प्रवेश भी हर दिन शाम चार बजे से अगले दिन प्रात: 4 बजे तक वर्जित रहेगा. शहर में 15 स्थानों पर ड्रॉप गेट रहेंगे।

सभी प्रकार के निजी वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सुजाता चौक की ओर वर्जित रहेगा।

सुजाता चौक की तरफ से मेन रोड में आने वाले सभी निजी वाहन सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कम्प्लेक्स तक ही जा सकेंगे।

पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट (रातु रोड) की ओर आने वाली सभी छोटी गाड़ियों का परिचालन शाम के चार बजे से सुबह के चार बजे तक मिनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक और वहां से हरमू चौक की ओर होगी।

हरमू की तरफ से किशोरगंज होकर रातु रोड की तरफ आने वाले चार पहिया वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक ही होगा। इस ओर से आने वाले ऐसे सभी दो पहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मिनाक्षी सिनेमा मोड़ और रातु रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे।

हरमू बाईपास रोड की तरफ से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय के पास से पीपर टोली होकर कटहल मोड़, हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जाएंगे।

कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक, लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाली छोटी गाडियां जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातु रोड से अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) की ओर जाने वाली छोटी गाडियां लाईन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रैकर पड़ाव तक और डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाडियां मिशन चौक तक ही आ सकेंगी।

लालपुर से कोकर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा, सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जाएंगे, कोकर से लालपुर की ओर आने वाली गाडियां कांटाटोली होकर अपने गंतव्य तक जाएंगी।

हरमू रोड से छोटी गाडियां अरगोड़ा चौक, कडरू सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकती है।

कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बुटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर या कांटाटोली जा सकती है।

मेन रोड में शाम चार बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

शाम चार बजे से अगले दिन सुबह चार बजे सुबह तक न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

शहरी क्षेत्र में आवश्यक सामग्री लाने वाली गाड़ियां सुबह चार बजे से आठ बजे के बीच ही आ सकेगी।

जानिए पूजा में कहां-कहां अपने वाहन की कर सकते हैं पार्किंग

डोरंडा, सुजाता चौक से मेन रोड में आने वाले निजी और दो पहिया वाहन: सैनिक मार्केट, Gel Churchकॉम्प्लेक्स।

फिरायालाल से बकरी बाजार की ओर जाने वाले: जिला स्कूल और बाल कृष्ण स्कूल।

डंगराटोली से सर्जना चौक जाने वाले वाहन: मिशन चौक, संत जॉन्स स्कूल के सामने।

स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल जाने वाले: रेलवे भर्ती बोर्ड चुटिया थाना मोड़ तक रोड के दोनों तरफ।

लालपुर से कोकर जाने वाले: साधु मैदान और बिजली ऑफिस।

खेलगांव से कोकर पूजा पंडाल जाने वाले: राम लखन सिंह यादव कॉलेज।

कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले: न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड।

हरमू बाईपास रोड से बकरी बाजार जाने वाले: बड़ा तालाब, नदी ग्राउंड।

पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक, रातु रोड आने वाले: दुर्गा मंदिर से पहले जायसवाल पेट्रोल पंप के पास।

बरियातु रोड से बकरी बाजार जाने वाले: नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क।

हरमू बाईपास से किशोरगंज तक आने वाले: मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे।

हरमू चौक के पास पंडाल आने वाले: हरमू मैदान।

बरियातू हाउसिंग पूजा पंडाल आने वाले: बरियातू मैदान के पास।

CMPDI के पास पूजा पंडाल आने वाले: कैंब्रियन स्कूल के पास।

शहर में इन स्थानों पर बने हैं ड्रॉप गे ट

कटहल मोड़, तिलता चौक, लॉ यूनिवर्सिटी, बोड़ेया रिंग रोड, BITरिंग रोड, बूटी मोड़, खेलगांव, दुर्गा सोरेन चौक, रामपुर, खरसीदाग, ब्रिजफोर्ड स्कूल, सतरंजी ओवरब्रिज, बिरसा चौक और शहीद मैदान (Shaheed Maidan)

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...