Homeझारखंडचलते-चलते अचानक पलट गया ईंटें लदा ट्रैक्टर, 3 नाबालिक सहित 4 जख्मी

चलते-चलते अचानक पलट गया ईंटें लदा ट्रैक्टर, 3 नाबालिक सहित 4 जख्मी

Published on

spot_img

पलामू : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बभंडी गांव र्में ईंट लदे ट्रैक्टर के पलट जाने (Brick laden Tractor Overturned) से उस पर सवार तीन नाबालिग समेत चार जख्मी हो गए। सभी को बेहतर इलाज के लिए MMCH में भर्ती किया गया है।

सभी खतरे से बाहर हैं। जख्मी नाबालिगों में सोनू कुमार भुइयां (12) , मिथुन कुमार भुइयां (10) , अशीत कुमार भुइयां (11) के अलावा चालक आफताब अंसारी (22) शामिल हैं।

घटना के बाद ट्रैक्टरके इंजन को रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) जब्त कर ली है, जबकि ट्राली (डाला) मौके से गायब मिला। रात में ही ट्राली को मौके से हटा देने की बात कही जा रही है।

ट्रैक्टर को भी थाना में नहीं रखा गया है। किसी सुरक्षित जगह पर रखने की बात कही गयी है। मामले में छानबीन की जा रही है। जानकारी मिली है र्कि इंट भट्ठा का मालिक अख्तर अंसारी है, जबकि ट्रैक्टर का मालिक संतोष कोरवा है। ईंट का मार्का ‘एके’ है और बांगला किस्म की बतायी गयी है।

स्कूल से लौट रहे छात्रों से पैसे का लालच देकर बाल मजदूरी

बताया जाता है कि जख्मी तीनों नाबालिग स्कूली छात्र हैं और स्कूल से सभी लौट रहे थे। इसी बीर्च इंट भट्ठे के मालिक अख्तर अंसारी ने 300-300 रुपए देने का लालच देकर सभी को मजदूरी पर रख लिया था और ईंट लोड कराने के बाद गोरे से बेड़मा बभंडी की ओर गिराने के लिए भेजा जा रहा था।

बुधवार की शाम जैसे ही बभंडी मोड़ के पास टैªक्टर पहुंचा कि अनियंत्रित होकर पलट गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में बुधवार रात में भर्ती कराया। चालक आफताब और सोनू भुइयां को ज्यादा चोट आई है।

ट्रैक्टर में मिला कॉपी-किताब, तीन बजे हुई थी स्कूल से छुट्टी

सोनू कुमार भुइयां, मिथुन कुमार भुइयां, अशीत कुमार भुइयां तीनों राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरे के छात्र हैं। तीन बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी निकले थे।

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने गुरुवार को बताया कि मिथुन और अशीत चौथी कक्षा के छात्र हैं, जबकि सोनू भुइयां 5वीं कक्षा का छात्र है। तीनों बुधवार को स्कूल आए थे। सभी चौपरिया के निवासी हैं।

ईंट भट्ठा और टैªक्टर मालिक पर होगी एफआइआर: बाल संरक्षण पदाधिकारी

जानकारी मिलने पर श्रम अधीक्षक एतवारी महतो और बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने गुरूवार सुबह MMCH जाकर घायल सोनू, मिथुन, अशीत और आफताब से मुलाकात की और बाल श्रम को लेकर जांच टीम गठित की।

बाल संरक्षण पदाधिकारी (Child protection officer) ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में श्रम अधीक्षक द्वार्रा इंट भट्ठा और ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।

इधर, रामगढ़ के थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने परिजनों के हवाले से बताया कि सभी स्कूली बच्चे स्कूल से लौटने के क्रम में खेलते खेलते ट्रैक्टर पर चढ़ गए थे। हादसा होने पर सभी जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...