HomeUncategorizedउत्तराखंड की सुरंग में फंसा है झारखंड के 22 साल का यह...

उत्तराखंड की सुरंग में फंसा है झारखंड के 22 साल का यह युवक, वहीं मामा से कर रहा…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Jharkhand’s Boy in Uttrakhand Tunnel: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे (Uttarkashi Tunnel Accidents) में कई मासूम फंसे हुए है। इसी बीच खबर मिली कि झारखंड का 22 साल का महादेव भी फंसा हुआ है।

टनल में फंसा महादेव अपने उस मामा से बातचीत कर रहा है, जो उसके साथ टनल में ही काम कर रहा था। ये बातचीत महादेव ने walki talki से अपने मामा से की है।

महादेव के परिवार वालों को पता भी नहीं चल पाता कि महादेव टनल में फंसा हुआ है, अगर टनल से महादेव की आवाज नहीं आती। इस बातचीत में महादेव उड़िया भाषा में बोल रहा है कि ‘मुझे बाहर निकालो, परिवार वालों को बोल देना कि चिंता न करें।’

झारखण्ड का लड़का टनल में

झारखंड में मौजूद महादेव के भाई Bonu Nayak को जब अपने भाई की ये आवाज सुनाई पड़ी, तब परिवार को पता चला कि महादेव टनल में फंसा हुआ है।

परिवार परेशान है। परिवार का कहना है कि प्रशासन दावा कर रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, जल्द महादेव को निकाल लिया जाएगा। हालांकि अभी तक रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल सकी है।

7 राज्यों के 40 मजदूर फंसे

बता दें कि सुरंग के अंदर 7 राज्यों के 40 मजदूर फंसे हुए हैं। इस घटना को करीब 100 घंटे हो चुके हैं। हादसे का आज 5वां दिन है, लेकिन अब तक किसी भी मजदूर को नहीं निकाला जा सका है।

रेस्क्यू में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत कई नागरिक सुरक्षा बलों के जवान जुटे हुए हैं। मलबे के बीच बड़े पाइप से पहले एक छोटा 11 एमएम का पाइप भी डाला गया, जो काफी आगे तक चला गया। इस परीक्षण के बाद रेस्क्यू टीम अब इसी जगह से 900 एमएम का पाइप भी डालने की कोशिश करेगी।

हादसा कैसे हुआ?

बता दें कि ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा और डंडालगांव (Silkyara and Dandalgaon) के बीच सुरंग बन रही थी। इसका एक हिस्सा रविवार की सुबह ढह गया था, जिसमें 40 मजदूर सुरंग के अंदर ही फंस गए।

इस सुरंग की कुल लंबाई 4।5 किलोमीटर है। इसमें सिल्क्यारा के छोर से 2,340 मीटर और डंडालगांव की ओर से 1,750 मीटर तक निर्माण किया गया है।

सुरंग के दोनों किनारों के बीच 441 मीटर की दूरी का निर्माण होना था। अधिकारियों ने कहा था कि सुरंग सिल्क्यारा की तरफ से ढही है। सुरंग का जो हिस्सा ढह गया, वह Entry Gate से 200 मीटर की दूरी पर था।

900 एमएम के पाइप मंगाए गए

सूत्रों का कहना है कि टनल से श्रमिकों को निकालने के लिए इन्हीं पाइप में पटरी भी लगाई जाएगी, जिससे श्रमिकों को पाइप से निकलने के लिए जूझना न पड़े।

800 mm और 900 mm के पाइप मंगाए गए हैं। पहले घंटे के ट्रायल के बाद साफ हो जाएगा कि मशीन अपनी क्षमता 5 मि ड्रिल प्रति घंटा की क्षमता से काम कर पाएगी कि नहीं।

इन विशेषज्ञों की ली जा रही मदद

इस रेक्स्यू में बचाव एजेंसियों को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। मलबा हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए बड़ी ऑगुर मशीनें लगाई जा रही हैं। नॉर्वे और थाईलैंड के विशेषज्ञों (Norway and Thailand Experts) की सलाह भी ली जा रही है।

800 मिमी का पाइप डालने के लिए करीब 50 मीटर तक के मलबे को प्रेश किया जाएगा। संचार माध्यम (communication medium) से फंसे श्रमिकों की मानसिक स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

spot_img

Latest articles

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...

खनिज भूमि पर सेस बढ़ा, विकास और पर्यावरण को मिलेगा सहारा

Cess on Mineral Land Increased: झारखंड सरकार ने खनिज धारित भूमि पर लगने वाले...

खबरें और भी हैं...

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...