एक जनवरी से उज्ज्वला लाभुकों को मिलेगा 450 रुपये में सिलेंडर, राजस्थान सरकार ने किया ऐलान

0
19
Advertisement

Jaipur : भजनलाल सरकार  ने प्रदेश की जनता को राहत दी है. राजस्थान में एक जनवरी से उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. सीएम ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुसार इस योजना को लागू किया जाएगा.

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार 600 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही है. अब राजस्थान में भजनलाल सरकार उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देगी. ऊपर की धनराशि 150 रुपए का भुगतान राज्य सरकार अपने स्तर पर करेगी. गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 70 लाख परिवार उज्ज्वला योजना से जुड़े हैं.

इसे भी पढ़ें : डैम में डूबे युवक का अब तक नहीं चला पता, रांची से पहुंची NDRF की टीम, अब…