तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत

0
23
Ranchi, a girl child died by drowning in the water of a tank made for car washing.
Advertisement

Giridih News: गिरिडीह जिले के देवरी थाना (Deori Police station) इलाके के हरला गांव मे गुरुवार को तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चों के डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार अत्यधिक गर्मी के कारण देवरी थाना इलाके के गारडीह गांव निवासी कृष्णा विश्वकर्मा का पुत्र शिवम विश्वकर्मा (10वर्ष) और भोजपुर गांव (Bhojpur Village) निवासी रमेश राणा का प्रियांशु कुमार (10वर्ष) नहाने के लिए हरला गांव के तालाब गए थे। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और जब डूबने लगे।

बच्चों के चीखने पर तालाब के समीप एकत्र लोगों ने भी हल्ला करना शुरू कर दिया, लेकिन जब तक कोई मदद करता, तब तक दोनों गहरे पानी में डूब गये।

बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया लेकिन दोनों की मौत (Death) हो गई। घटना के बाद दोनों गांव में कोहराम मच गया।