Homeझारखंडहम स्पेशल स्टेटस नहीं मांग रहे... CM हेमंत सोरेन ने PM मोदी...

हम स्पेशल स्टेटस नहीं मांग रहे… CM हेमंत सोरेन ने PM मोदी को लिखा पत्र

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

CM Hemant Soren wrote a letter to PM Modi: CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने PM मोदी को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए उन्होंने झारखंड में कार्यरत कोयला कंपनियों पर राज्य का बकाया 01 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का भुगतान कराने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र की प्रतियां बुधवार काे Social Media प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा कि हमारी मांग सिर्फ न्याय की है, विशेषाधिकार की नहीं।

झारखंड के लोगों ने अपने राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया है और अब हम चाहते हैं कि हमारे संसाधनों एवं अधिकारों का उचित उपयोग हो। उन्होंने कहा कि झारखंडियों का हक मांगो तो ये जेल डाल देते हैं लेकिन अपने हक के लिए हर कुर्बानी मंजूर है।

हेमंत सोरेन ने बकाया राशि का भुगतान करने के लिए PM Modi  के सामने दो विकल्प रखे हैं। पहला जब तक बकाया राशि का भुगतान किस्तों में नहीं हो जाता तब तक कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों को ब्याज राशि का भुगतान करना शुरू किया जाये।

दूसरा, भारतीय रिजर्व बैंक में कोल इंडिया के खाते में जमा राशि से झारखंड राज्य को सीधे डेबिट कराया जाये। जैसा कि झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के साथ DVC के बकाया मामले में किया गया था।

बकाया मिलने से गरीबी से लड़ने और लोगों के जीवन स्तर सुधारने में मदद मिलेगी

CM सोरेन ने अपने पत्र में लिखा है कि बकाया का भुगतान जल्द शुरू कराया जाये, ताकि झारखंड के लोगों को परेशानी न हो। साथ ही इस गरीब आदिवासी राज्य की बेहतरी के लिए राज्य सरकार सामाजिक और आर्थिक परियोजनाओं की संख्या और गति बढ़ा सके।

यदि कोयला कंपनियों द्वारा राज्य के वैध बकाया का समय पर भुगतान कर दिया जाता है, तो झारखंड के लोग सामाजिक क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। ऐसा होने पर गरीबी से लड़ने और राज्य के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा करने में मदद मिलेगी।

पत्र में हेमंत सोरेन ने खनन रॉयल्टी पर सुप्रीम कोर्ट के पिछले दिनों के एक फैसले का हवाला भी दिया है, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि राज्यों को खनिज युक्त जमीन पर रॉयल्टी के लिए पिछला बकाया वसूलने का अधिकार है।

बकाया के संबंध में कानून में प्रावधान और न्यायिक आदेशों के बावजूद कोयला कंपनियां कोई भुगतान नहीं कर रही है, जिसके कारण झारखंड को भारी नुकसान हुआ है।

लंबित मांगों का सवाल विभिन्न मंचों, प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय, नीति आयोग और अन्य मंचों पर उठाये जाने के बावजूद हमें अभी तक भुगतान मिलना शुरू नहीं हुआ है। अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है।

हेमंत सोरेन ने कहा है कि कहा कि हम भाजपा के सहयोगी राज्यों की तरह स्पेशल स्टेटस नहीं मांग रहे और न ही हम कुछ राज्यों की तरह केंद्रीय बजट का बड़ा हिस्सा मांग रहे हैं। झारखंड एक अविकसित राज्य है और यहां सामाजिक आर्थिक परिस्थितियां बहुत खराब है।

बकाया का भुगतान नहीं होने के कारण राज्य की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। हमारी न्यायोचित मांगों का कोई समाधान नहीं हो पाया है। परिणामस्वरूप सबसे समृद्ध खनिज संपन्न राज्य को बहुत कम आय हो रही है। राज्य को भारी नुकसान हुआ है।

आखिरी गांव के अंतिम व्यक्ति तक सामाजिक-आर्थिक सुधारों, सड़क-इंफ्रास्टक्चर और नीतियों को पहुंचाने में कठिनाई हो रही है।

सोरेन ने लिखा है कि दूसरी तरफ खनिजों का दोहन कर कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं। जब झारखंड की बिजली कंपनी के स्तर से DVC को बकाया राशि के भुगतान में थोड़ी देरी हुई थी तब झारखंड के आरबीआई खाते से 12 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूला गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बकाया भुगतान की नीति में अंतर है और यह अंतर बकाया ”जो हमारे द्वारा देय हैं” और ”जो हमें देय है” में एक विरोधाभास को दर्शाता है। यह मनमानी है, जो राज्य को बहुत ही वंचित स्थिति में डालता है।

किस्तों में बकाया भुगतान शुरू होने तक हर माह 1100 करोड़ ब्याज दें

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि कानून हमें राजस्व एकत्र करने की अनुमति देता है, तो इसे राज्य को भुगतान किया जाना चाहिए। कोल कंपनियों के बकाया पर 4.5 फीसदी की दर से साधारण ब्याज की गणना करने पर राज्य को देय ब्याज राशि 510 करोड़ रुपये प्रति माह होगी।

यदि DVC बकाया के संबंध में झारखंड राज्य से वसूले गये ब्याज के मामले में समानता के आधार पर चलते हैं, तो ब्याज 1100 करोड़ रुपये प्रति माह हो जाता है। हेमंत ने कहा कि झारखंड में कार्यरत कोयला कंपनियों (Coal Companies) पर झारखंड का मार्च 2022 तक 1,36,042 करोड़ रुपये का बड़ा बकाया है। मार्च 2022 में भी मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को बकाया राशि कोल कंपनियों से दिलाने के लिए पत्र लिखा था।

spot_img

Latest articles

ED की बड़ी कार्रवाई: कोयला घोटाला और जहरीले कफ सीरप मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी पूरी

Major Action by ED : शुक्रवार सुबह शुरू हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी...

चिराग पासवान और सुदेश महतो की दिल्ली में मुलाक़ात, झारखंड के विकास पर हुई अहम बातचीत

Chirag Paswan and Sudesh Mahto meet in Delhi: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश...

रोज़ लेट हो रही पटना–रांची जनशताब्दी से यात्री परेशान

Patna-Ranchi Jan Shatabdi Train : पटना–रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (12365) इन दिनों लगातार देर से...

झारखंड में छात्रवृत्ति रुकी… पढ़ाई पर संकट गहराया, छात्र पूछ रहे – “हमारा हक़ कब मिलेगा?”

Anger grows Among Jharkhand students : झारखंड में छात्रवृत्ति (Scholarship) सिर्फ एक योजना नहीं,...

खबरें और भी हैं...

ED की बड़ी कार्रवाई: कोयला घोटाला और जहरीले कफ सीरप मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी पूरी

Major Action by ED : शुक्रवार सुबह शुरू हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी...

रोज़ लेट हो रही पटना–रांची जनशताब्दी से यात्री परेशान

Patna-Ranchi Jan Shatabdi Train : पटना–रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (12365) इन दिनों लगातार देर से...