झारखंड में बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों को को दिया गया सेफ जोन, संजय सेठ ने…

0
7
Safe zone given to illegal Bangladeshi intruders in Jharkhand, Sanjay Seth said…
Advertisement

Bangladeshi intruders in Jharkhand: रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा है कि इस बार झारखंड के लोगों में सरकार परिवर्तन कंपनी बना लिया है।

आरोप लगाया कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए को सेफ जोन दिया गया, गायों को कटने के लिए सेफ जोन दिया गया। हेमंत सोरेन बयान दे रहे हैं कि झारखंड के अंदर डेमोग्राफी नहीं बदली।

तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हेमंत सोरेन

सेठ ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड में जिस तरह की तुष्टीकरण वाली नीति अपनाई और जिस तरह संथाल परगना के पांच जिलों में डेमोग्राफी बदली, वह इसके सबसे बड़े दोषी हैं। हमारी जनजाति बहनों-बेटियों को बहला-फुसलाकर जिस तरह शादी करना, उनकी संपत्ति हड़पना। रांची में भी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी मुस्लमान घुसपैठिए आ गए हैं।

घुसपैठिए हमारे मजदूरों का हक मार रहे हैं। हमारे मजदूर 150 रुपए में दिहाड़ी करते हैं, बांग्लादेशी लोग आकर 50 रुपए में दिहाड़ी करने को तैयार हो जाते हैं।