… और इसलिए पेरिस ओलंपिक के दौरान PM मोदी से विनेश फोगाट ने नहीं की बात

0
12
And that's why Vinesh Phogat did not talk to PM Modi during the Paris Olympics
Advertisement

PM Modi during the Paris Olympics : देश की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।

याद कीजिए, पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल मुकाबले के दिन उनका वजन थोड़ा सा ज्यादा पाया गया और उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया।

इसके बाद वे टूट गई थीं। इस स्थिति में पीएम मोदी का उनके पास फोन गया था इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद किया है। बताया है कि पीएम मोदी का फोन गया था लेकिन उन्होंने बातचीत नहीं की थी।

इसके पीछे का कारण ये था कि वे चाहती थीं कि जो भी बात प्रधानमंत्री से होगी, उसकी रिकॉर्डिंग वे खुद भी करेंगी। इस शर्त को इंडियन ऑफिशियल्स ने नहीं माना, इसलिए बात नहीं की।

नहीं मानी यह शर्त

विनेश ने बताया, मेरे पास मेरे पास डायरेक्ट फोन नहीं आया था, लेकिन जो वहां पर अपने इंडिया के ऑफिशियल्य थे उनके पास फोन आया था। उन्होंने बोला कि पीएम मोदी बात करना चाहते हैं।

मैंने बोला ठीक है। उन्होंने मेरे सामने शर्त रखी कि आपका कोई आदमी साथ में नहीं रहेगा, हमारी टीम रहेगी दो लोग होंगे। एक वीडियो शूट करेगा और एक बात करवाएगा और वीडियो सोशल मीडिया पर जाएगा। मैंने पूछा सोशल मीडिया पर जाएगा तो मैं बोली सॉरी। इस तरह पीएम से बात नहीं की।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोला था मोर्चा

गौरतलब है कि करीब दो साल पहले विनेश ने कुश्ती महासंध के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला था। तत्कालीन चीफ बृज भूषण शरण सिंह पर उन्होंने और कई महिला पहलवानों ने संगीन आरोप लगाए थे।

इसके बाद उनकी झड़प पुलिस से हुई थी और महीनों तक धरने पर बैठी रहीं। इसके बाद उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया। यहां तक कि एक ही दिन में नेशनल कैंप के दौरान पहले 53 किलोग्राम में हारने के बाद फिर 50 किलोग्राम भार वर्ग के जरिए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया।