Homeभारतसावधान हो जाइए, टेस्ट के दौरान 2,988 दवाओं के नमूने पाए गए...

सावधान हो जाइए, टेस्ट के दौरान 2,988 दवाओं के नमूने पाए गए लो क्वालिटी के…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Medicine Samples found to be of Low Quality : किसी भी बीमारी का सही इलाज तभी संभव है, जब उससे जुड़ी दवा की क्वालिटी (Medicine Quality) बेहतर हो।

अगर बीमार होने पर आपको दवा खानी पड़ी है तो हो सकता है उनमें से आपने कुछ घटिया क्वालिटी की दवा भी खाई हो या नकली दवी भी खाई हो। जी हां, सरकार की तरफ से टेस्ट की गई दवाओं के आंकड़े ऐसा सोचने पर मजबूर कर रहे हैं।

वर्ष 2023-2024 के सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि क्वालिटी टेस्ट के लिए कुल 1,06,150 दवा नमूनों में से 2,988 को स्टैंडर्ड क्वालिटी का नहीं पाया गया। Economic Times की खबर के मुताबिक, इस टेस्ट में 282 दवा तो नकली पाए गए।

नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ एक बड़ा अभियान जारी

खबर के मुताबिक, नकली दवाओं के निर्माण, बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 604 मामलों में अभियोजन शुरू किया गया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में लगभग 10,500 यूनिट्स हैं जो विभिन्न प्रकार के खुराक रूपों और API का निर्माण कर रही हैं।

सरकार नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला रही है। सरकार विभिन्न राज्यों में दवा कंपनियों पर छापे मार रही है और जो नियमन का उल्लंघन करते पाए गए हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

500 से अधिक कैंपस में किया गया निरीक्षण

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि अब तक 500 से ज्यादा कैम्पस में जोखिम-आधारित निरीक्षण किए जा चुके हैं।

इन जोखिम आधारित निरीक्षणों के आधार पर राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरणों (Licensing Authorities) द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने, उत्पादन रोकने के आदेश, निलंबन, लाइसेंस या प्रोडक्ट लाइसेंस कैंसिल करने जैसी कार्रवाई की गई है।

नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए DCGI द्वारा यह कदम उठाया गया था। गैर-अनुपालन करने वाली कंपनियों को बंद कर दिया गया।

नकली उत्पादों पर कड़ी नजर

बीते सितंबर में भारतीय औषधि गठबंधन (IPA) ने कहा था कि नकली उत्पादों को लीगल मैनुफैक्चरर (Legal manufacturer) के साथ जोड़ने से उनके स्टेटस और फाइनेंस पर गंभीर असर पड़ता है।

यह बयान केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की एक रिपोर्ट के बीच आया था। इस रिपोर्ट में 50 से अधिक उत्पादों को मानक गुणवत्ता (एनएसक्यू) के मुताबिक नहीं बताया गया है। सन फार्मा, टोरेंट फार्मा, एल्केम लैबोरेटरीज और ग्लेनमार्क सहित विभिन्न दवा कंपनियों ने केंद्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण की रिपोर्ट में चिह्नित दवाओं को नकली बताया। कहा था कि इन दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग उन्होंने नहीं की थी।

spot_img

Latest articles

जियो बना भारत का सबसे बड़ा 5G नेटवर्क — 23 करोड़ से ज्यादा यूजर जुड़े

Jio Becomes India's Largest 5G Network: भारत में 5G तकनीक की दौड़ तेज हो...

रांची में ब्राउन शुगर का बड़ा रैकेट ध्वस्त, चार गिरफ्तार

Major Brown sugar Racket Busted in Ranchi : रांची पुलिस ने नशे के कारोबार...

झारखंड सरकार ने दो जेल अधीक्षकों का तबादला किया, खाली पदों पर नई पोस्टिंग

Jharkhand Government Transfers two jail Superintendents: झारखंड सरकार ने जेल विभाग में बड़े पैमाने...

खबरें और भी हैं...