Homeझारखंडहेमंत सरकार के लिए आसान नहीं है महिलाओं के खातों में हर...

हेमंत सरकार के लिए आसान नहीं है महिलाओं के खातों में हर माह ₹2500 डालना, क्रिसमस के पहले…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Maiyan Samman Yojna : मुख्यमंत्री Hemant Soren ने मंईयां सम्मान योजना (Maiyan Samman yojna) के तहत राज्य की महिलाओं के खातों में ₹1000 देने का काम विधानसभा चुनाव के कुछ माह पहले शुरू किया था।

चुनाव में उसे बढ़ाकर 2500 रुपए करने का वादा किया गया था। दिसंबर से यह राशि जानी है। लेकिन, अब ऐसा लगता है की रेगुलर तरीके से इस काम को करना सरकार के लिए आसान नहीं है।

हां, यह सही है कि विधानसभा के विशेष सत्र में जो अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पास किया गया है, उसमें इस राशि की व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि अब तक मंईयां योजना के तहत लाभुकों की संख्या 64 लाख 62 हजार है। इसमें से 53 लाख 65 हजार 345 लाभुकों को सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति मिली है।

गवर्नर ने दे दी है अनुपूरक बजट को मंजूरी

जानकारों का कहना है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत बढ़ी हुई राशि के भुगतान के लिए सरकार पर भारी भरकम वित्तीय भार पड़ेगा।

इसे पूरा करने के लिए हेमंत सरकार ने अनुपूरक बजट का भी सहारा लिया गया। पिछले दिनों सदन में सरकार द्वारा इसी सोच के साथ चालू वित्तीय वर्ष के द्वितीय अनुपूरक बजट लाया गया।

इस पर सदन की मंजूरी के बाद राज्यपाल की भी स्वीकृति मिल गई।

ऐसे में संभावना यह जतायी जा रही है कि क्रिसमस से पहले राज्य सरकार महिलाओं को सौगात के रूप में बढ़ी हुई राशि प्रदान कर सकती है।

BJP और AJSU ने साधा निशाना 

बता दे की सरकार ने 11 दिसंबर को ही यह राष्ट्रीय महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करने की बात कही थी। अब भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि विरोधाभासी निर्णय से यह सरकार खुद घिर चुकी है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवपूजन पाठक कहते हैं कि एक तरफ सरकार सम्मान राशि बढ़ाने की घोषणा की है, वहीं दूसरी तरफ पूर्व में दिए गए पैसे को महिलाओं से वापस लेने की बात कर रही है।

आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी मंईयां सम्मान राशि नहीं मिलने पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जो अपने चुनाव के वक्त वादा किया और इसको लेकर सरकारी स्तर पर निर्णय भी हुए, उसे पूरा करना होगा।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...