धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान हादसा, एक की मौत, बच्ची घायल

0
43
#Dhanbad Accident News:
Advertisement

Dhanbad Accident News: धनबाद के बीसीसीएल कतरास थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बीएस माइनिंग इलाके में मलबा गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी 12 साल की बेटी घायल हो गई।

अवैध उत्खनन के दौरान हुआ हादसा

सोमवार को अवैध रूप से कोयला खनन किया जा रहा था, तभी अचानक मलबा गिरने से युवक उसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना से मचा हड़कंप

इस हादसे के बाद कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है। इलाके में अवैध खनन लंबे समय से जारी है, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद इसे रोका नहीं जा सका है। इस हादसे ने एक बार फिर अवैध खनन की खतरनाक सच्चाई को उजागर कर दिया है।