1 अप्रैल से बढ़ेंगी कारों की कीमतें, दूसरी बार महंगी होंगी टाटा मोटर्स की गाड़ियां

0
38
Tata Motors
#image_title
Advertisement

Car Prices : अगर आप Tata की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जल्दी कर लें, क्योंकि 1 अप्रैल से कंपनी अपनी कारों की कीमतों (Car Prices) में 3% तक की बढ़ोतरी करने वाली है।

यह इस साल दूसरी बार है जब टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने पैसेंजर वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने 3% तक कीमतें बढ़ाई थीं।

इन कारों पर पड़ेगा असर

टाटा मोटर्स की कई लोकप्रिय गाड़ियां अब महंगी होने जा रही हैं, जिनमें टाटा नेक्सॉन, टाटा पंच, टाटा कर्व, टाटा हैरियर, टाटा सफारी, टाटा टिगोर, टाटा टियागो और टाटा अल्ट्रोज जैसे मॉडल शामिल हैं। यही नहीं, टाटा की इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की कीमतें भी बढ़ने वाली हैं।

क्यों बढ़ रही हैं कीमतें

कंपनी के अनुसार, कच्चे माल की बढ़ती कीमतें कारों के दाम बढ़ाने की प्रमुख वजह हैं। इससे पहले, टाटा मोटर्स ने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसमें 2% तक की बढ़ोतरी तय की गई थी। अब कंपनी पैसेंजर व्हीकल्स के दाम भी बढ़ाने जा रही है।

मारुति और किआ भी बढ़ाएंगी कीमतें

टाटा मोटर्स के अलावा, अन्य कंपनियां भी अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने वाली हैं। मारुति सुजुकी ने इस साल पहले ही दो बार कीमतें बढ़ाई हैं और अब 1 से 4% तक की और बढ़ोतरी की योजना बना रही है। इसी तरह, किआ मोटर्स ने भी 3% तक दाम बढ़ाने का ऐलान किया है।

अब भी पुराने दामों पर खरीद सकते हैं कार

अगर आप Tata Motors की गाड़ियां पुराने रेट पर खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास केवल 13 दिन बचे हैं। 1 अप्रैल से सभी नए दाम लागू हो जाएंगे, जिससे कारें पहले के मुकाबले और महंगी हो जाएंगी।