Five bike thieves arrested with country-made pistol :गढ़वा जिले की रमकंडा पुलिस ने मोटर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए देसी कट्टा के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया है।
वहीं इनकी निशानदेही पर आठ मोटर बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपितों में रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के उपर टोला के अन्ग्रेस कुमार, देवनाथ कुमार, रामबली कुमार, अमरेश कुमार और वीरेंदर कुमार शामिल हैं।
रमकंडा थाना में रंका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने गुरुवार को बताया कि रमकंडा निवासी रहमत अली की शिकायत पर रमकंडा थाने में काण्ड संख्या 12/25 के तहत मोटर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई।
वहीं इस कांड का उद्भेदन कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
बताया कि इनकी निशानदेही पर आठ मोटर पम्प, संतोष यादव के घर के पास चोरी किये गए 50 किलो लोहे का सरिया व एक बोरा चावल बरामद किया गया। अभियुक्त अमरेश कुमार के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत काण्ड संख्या 13/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पूछताछ में इन आरोपितों ने उपरटोला स्थित नव प्राथमिक विद्यालय से मध्याहन भोजन का चावल चोरी किये जाने की बात स्वीकारी है।
छापेमारी टीम में रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, रवि कुमार पटेल, सतीश कुमार राम, सुरेंद्र कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे।