SIT will investigate the violence: पश्चिम बंगाल में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद, मालदा समेत अन्य जगहों पर हुई हिंसा की जांच के लिए SIT का गठन किया गया। प्रशासन स्थिति को सामान्य करने कदम उठा रहा है। मुर्शिदाबाद और मालदा के कई इलाकों में बंद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। शमशेरगंज में अब भी इंटरनेट बंद है और कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध जारी हैं।
बता दें पिछले सप्ताह मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद कई परिवार अपना घर छोड़कर चले गए थे। प्रशासन ने अब इनमें से 200 परिवारों की सुरक्षित वापसी कराई है। कलकत्ता हाईकोर्ट की विशेष खंडपीठ के आदेश के बाद हिंसाग्रस्त इलाकों में सीएपीएफ की तैनाती की गई, जिसके बाद स्थिति बेहतर हुई है।
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने हिंसा के पीछे साजिश की थ्योरी पेश की और बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया। ममता ने बीजेपी पर हिंदुओं के ध्रुवीकरण का आरोप लगाया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंसा की साजिश का जवाब 2026 के बाद दिया जाएगा।
अगर कोई दंगा भड़काने की कोशिश करेगा तो मैं उसे माफ नहीं करूंगी। चाहे वह हिंदू, सिख या मुसलमान हो। मैं बंगाल की मिट्टी को खून से रंगने नहीं दूंगी।