Homeभारत'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने का ऐलान, पोस्टर जारी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने का ऐलान, पोस्टर जारी

Published on

spot_img

Operation Sindoor: पहलगाम में 26 पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoJK) में नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर एक ऐतिहासिक जवाबी कार्रवाई की।

इस ऑपरेशन ने न केवल आतंकवाद को करारा जवाब दिया, बल्कि विश्व पटल पर भारत की ताकत को रेखांकित किया। अब इस गौरवमयी पल को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी है।

निकी-विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक एक नई फिल्म की घोषणा की है, जिसका पहला पोस्टर 9 मई को जारी किया गया।

हालांकि, इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर विवाद भी खड़ा किया, क्योंकि कई लोगों ने इसे युद्धकाल में असंवेदनशील कदम करार दिया। इसके चलते मेकर्स ने पोस्टर हटा लिया और निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने माफी मांगी।

फिर भी, फिल्म की थीम और पोस्टर ने देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित कर दिया है।

पोस्टर में देशभक्ति और बलिदान की झलक

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पहले पोस्टर में एक महिला सैनिक को वर्दी में पीठ करके खड़े दिखाया गया है, जो राइफल पकड़े हुए अपने माथे पर सिंदूर लगा रही है। यह छवि साहस, बलिदान, और स्त्री शक्ति का प्रतीक है, जो हिंदू परंपरा में सिंदूर के पवित्र महत्व-विवाह और युद्ध से पहले योद्धाओं द्वारा तिलक के रूप में उपयोग-को दर्शाती है।

पोस्टर के बैकग्राउंड में टैंक, कांटेदार तार, और आकाश में उड़ते लड़ाकू विमान युद्ध के दृश्य को जीवंत करते हैं।

फिल्म का टाइटल बोल्ड अक्षरों में लिखा गया है, जिसमें ‘सिंदूर’ के पहले ‘O’ को सिंदूर के डिब्बे से बदलकर प्रतीकात्मकता को और गहरा किया गया है। टाइटल के ऊपर तिरंगे में लिखा ‘भारत माता की जय’ देशभक्ति की भावना को और प्रबल करता है।

यह AI-जनरेटेड पोस्टर अपनी दृश्यात्मक ताकत से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा।

फिल्म की कहानी और निर्देशन

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना की उस रणनीतिक कार्रवाई पर आधारित है, जिसमें 6-7 मई 2025 की रात जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकवादी मारे गए, जिनमें अब्दुल रऊफ अजहर जैसे कुख्यात नाम शामिल थे, जो IC-814 अपहरण और डैनियल पर्ल हत्या में शामिल था।

फिल्म इस ऑपरेशन की सटीकता, साहस, और देश के प्रति समर्पण को सिनेमाई रूप में प्रस्तुत करेगी।

फिल्म का निर्देशन उत्तम माहेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगे। निकी-विक्की भगनानी फिल्म्स, जिन्होंने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘निकिता रॉय’ (रिलीज डेट: 30 मई 2025) का निर्माण किया, इस प्रोजेक्ट को द कंटेंट इंजीनियर के साथ मिलकर बना रहे हैं।

कास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक दमदार और देशभक्ति से भरी फिल्म होगी, जो हर भारतीय को गर्व महसूस कराएगी।

विवाद के बाद मांगी माफी

पोस्टर रिलीज के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई यूजर्स ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के चलते हुए युद्धकाल में असंवेदनशील कदम बताया। एक X यूजर ने लिखा, “युद्ध चल रहा है और आप फिल्म का पोस्टर लॉन्च कर रहे हैं? शर्म नहीं आती?” एक अन्य ने टिप्पणी की, “AI-जनरेटेड पोस्टर के साथ चल रहे युद्ध का पैसा कमाना डायस्टोपियन है।”

इन आलोचनाओं के बाद निकी-विक्की भगनानी फिल्म्स ने पोस्टर हटा लिया।

निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा, “‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की भावना और वैश्विक स्तर पर देश की सामाजिक छवि है।

हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या लाभ कमाना नहीं था। हाल की घोषणा के लिए मेरी हार्दिक माफी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने के लिए बनाई जा रही है।

spot_img

Latest articles

हजारीबाग में 2.7 किलो ड्रग्स के साथ 4 तस्कर अरेस्ट

Hazaribagh: पुलिस ने अवैध नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे स्पेशल कैंपेन...

हजारीबाग में दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता सरिता, कुएं से बरामद शव

Hazaribagh: हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के फुरका गांव में गुरुवार को एक...

रांची में छठ तक चलेगा अभियान, नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने दिए कड़े निर्देश

Ranchi: नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने गुरुवार को निगम सभागार में इनफोर्समेंट...

पुलिस ने पकड़े दो प्रोफेशनल चोर, चोरी के 6 केस सॉल्व

Dhanbad: बलियापुर थाना पुलिस ने चोरी के छह मामलों का खुलासा करते हुए दो...

खबरें और भी हैं...

हजारीबाग में 2.7 किलो ड्रग्स के साथ 4 तस्कर अरेस्ट

Hazaribagh: पुलिस ने अवैध नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे स्पेशल कैंपेन...

हजारीबाग में दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता सरिता, कुएं से बरामद शव

Hazaribagh: हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के फुरका गांव में गुरुवार को एक...

रांची में छठ तक चलेगा अभियान, नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने दिए कड़े निर्देश

Ranchi: नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने गुरुवार को निगम सभागार में इनफोर्समेंट...