Homeकरियररांची विश्वविद्यालय में 2026 से शुरू होंगे BPEd, MPEd और BPS कोर्स,...

रांची विश्वविद्यालय में 2026 से शुरू होंगे BPEd, MPEd और BPS कोर्स, कुलपति ने दी हरी झंडी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Ranchi University: रांची विश्वविद्यालय (RU) में सत्र 2026 से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPEd), मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (MPEd), और बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस (BPS) की पढ़ाई शुरू होगी। शुक्रवार को कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

कोर्स शुरू करने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया, जिन्हें खेल मैदान तैयार करने, क्लासरूम और जमीन चिन्हित करने, नए भवन के लिए DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने, और सिलेबस तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। फीस निर्धारण का काम खेल विभाग को दिया गया।

कमेटियों का गठन, प्रोफेसरों को जिम्मेदारी

बैठक में तय हुआ कि कमेटियां तुरंत पत्राचार शुरू करेंगी और बुनियादी ढांचे की तैयारी करेंगी। प्रोफेसर अरुण सिंह और डॉ. राजेश गुप्ता की दो सदस्यीय टीम को विभिन्न स्थानों का दौरा कर सुविधाओं का ब्योरा देने को कहा गया। सिलेबस कमेटी कोर्स की रूपरेखा तैयार करेगी, जबकि खेल विभाग फीस स्ट्रक्चर तय करेगा।

बैठक में कुलपति डॉ. अजीत सिन्हा, DSW डॉ. सुदेश कुमार साहू, रजिस्ट्रार डॉ. गुरुचरण साहू, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. प्रीतम कुमार, स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य राजकुमार शर्मा, पूर्व DSW पीके वर्मा, और डॉ. पीसी झा मौजूद थे।

कुलपति को गुलाब के फूल देकर दी बधाई

निर्णय के बाद झारखंड के विभिन्न खेल संघों के खिलाड़ी, पदाधिकारी, और आजसू पार्टी के प्रतिनिधियों ने कुलपति को गुलाब के फूल देकर बधाई दी। आजसू प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से इन कोर्सेज की मांग कर रही थी।

उन्होंने कहा, “यह निर्णय खिलाड़ियों को नई दिशा देगा और झारखंड में खेल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।” बधाई देने वालों में कॉलेजों के PTI राजू साहू, रामप्रसाद, शम्मी सिंह, शिवसागर, तपन रावत, और हरीश कुमार शामिल थे।

राज्य में खेल शिक्षा को करेगा मजबूत

BPEd (2 वर्ष), MPEd (2 वर्ष), और BPS (3 वर्ष) कोर्स खेल प्रशिक्षण, कोचिंग, और खेल विज्ञान में करियर के लिए तैयार करेंगे। झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, लेकिन प्रोफेशनल ट्रेनिंग की सुविधाएं सीमित हैं। रांची विश्वविद्यालय का यह कदम राज्य में खेल शिक्षा को मजबूत करेगा।

2024 में रांची विश्वविद्यालय ने खेल विभाग को ₹2 करोड़ का बजट आवंटित किया था, जिससे खेल मैदान और जिम्नेजियम का विकास हुआ। नए कोर्सेज से छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, और फिटनेस इंडस्ट्री में अवसर मिलेंगे।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...