Chakradharpur Railway Division News: पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर रेल मंडल में मंगलवार देर रात लोटापहाड़ स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि शव पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमले के गहरे निशान पाए गए हैं।
लाठी-डंडों से हमले के निशान
चक्रधरपुर और सोनुआ रेलवे स्टेशनों के बीच लोटापहाड़ स्टेशन के निकट डाउन रेलवे ट्रैक पर मंगलवार रात करीब 11 बजे एक ट्रेन चालक ने शव देखा और तुरंत स्टेशन प्रशासन को सूचित किया।
रेलवे परिचालन को तत्काल रोक दिया गया, जिससे रातभर इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। बुधवार सुबह रेलवे पुलिस (RPF) और चक्रधरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 25-30 वर्ष प्रतीत होती है। शव पर सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से गहरे घाव और शरीर के अन्य हिस्सों पर लाठी-डंडों से पिटाई के निशान मिले हैं।
चक्रधरपुर थाना प्रभारी रवि शंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कहीं और कर शव को ट्रैक पर फेंका गया प्रतीत होता है, ताकि इसे ट्रेन हादसा दिखाया जा सके। शव के पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला, जिससे शिनाख्त में मुश्किल हो रही है।


