Homeझारखंडभुरकुंडा रेलवे साइडिंग गोलीकांड में 6 अपराधी गिरफ्तार

भुरकुंडा रेलवे साइडिंग गोलीकांड में 6 अपराधी गिरफ्तार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Ramgarh Crime News: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में 13 जून 2025 को हुई गोलीबारी और दहशत फैलाने की घटना में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रामगढ़ SP अजय कुमार ने गुरुवार, 26 जून 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में दो पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

घटना का विवरण और SIT की कार्रवाई

SP अजय कुमार ने बताया कि 13 जून को सुबह करीब 10 बजे भदानीनगर ओपी क्षेत्र में भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर दो नकाबपोश अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। इनमें से एक अपराधी, सुजीत डोम, बाइक से उतरा और साइडिंग कार्यालय पर ताबड़तोड़ पांच राउंड गोलियां चलाकर फरार हो गया। इस घटना का उद्देश्य रंगदारी वसूलना था। घटना के बाद पतरातू SDPO गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की।

शूटर सुजीत डोम की गिरफ्तारी

SIT ने मुख्य शूटर सुजीत डोम को भुरकुंडा के रिवर साइड, बुध बाजार से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सुजीत ने अपने साथियों के नाम उजागर किए, जिनमें इनामुल अंसारी, मजहर अंसारी, आजाद अंसारी, कुणाल कुमार उर्फ बादल सिंह और बसंत मुंडा उर्फ गुल्टू शामिल हैं।

सुजीत की निशानदेही पर पुलिस ने बाकी पांचों अपराधियों को भी धर दबोचा। सुजीत का आपराधिक इतिहास रहा है, और उसके खिलाफ पतरातू, रामगढ़ सहित अन्य थानों में आर्म्स एक्ट समेत छह मामले दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है।

इनामुल अंसारी था बाइक चालक

SP ने बताया कि गोलीकांड के दौरान बाइक इनामुल अंसारी चला रहा था, जो हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के डोकाबेड़ा का निवासी है। उसने चेहरा गमछे से ढका था और बाइक का नंबर प्लेट खरोचकर शिनाख्त से बचने की कोशिश की थी।

इनामुल ने सुजीत डोम को साइडिंग तक पहुंचाया। इस दौरान सद्दाम अंसारी, मजहर अंसारी और आजाद अंसारी मतकमा चौक व अन्य स्थानों पर पुलिस की गतिविधियों की रेकी कर पल-पल की जानकारी दे रहे थे।

बरामद सामान और छापेमारी

पुलिस ने छापेमारी में दो पिस्टल, सात जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद किए। छापेमारी में पतरातू SDPO गौरव गोस्वामी के साथ पतरातू इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मावत कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार और बरकाकाना ओपी प्रभारी उमा शंकर वर्मा शामिल थे। घटनास्थल से चार गोली के खोखे भी बरामद किए गए।

spot_img

Latest articles

16 दिसंबर से शुरू होगी JSSC-CGL 2023 सफल अभ्यर्थियों की प्रमाण पत्र जांच

रांची: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC-CGL) में सफल हुए अभ्यर्थियों...

झारखंड शराब घोटाला: गुजरात से एसीबी की बड़ी कार्रवाई, प्लेसमेंट एजेंसी का निदेशक गिरफ्तार

रांची: झारखंड में सामने आए शराब घोटाले के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी)...

नक्सल विरोधी रणनीति को और मजबूत करेगी झारखंड पुलिस, आईजी करेंगे रेंजवार समीक्षा बैठक

Ranchi : झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान और विधि-व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के...

मार्ग पर दर्दनाक हादसा, स्कूल प्रिंसिपल की मौत से मचा हड़कंप

रांची/ गुमला : रांची–गुमला मुख्य सड़क पर जुरा के पास शुक्रवार देर रात एक...

खबरें और भी हैं...

16 दिसंबर से शुरू होगी JSSC-CGL 2023 सफल अभ्यर्थियों की प्रमाण पत्र जांच

रांची: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC-CGL) में सफल हुए अभ्यर्थियों...

झारखंड शराब घोटाला: गुजरात से एसीबी की बड़ी कार्रवाई, प्लेसमेंट एजेंसी का निदेशक गिरफ्तार

रांची: झारखंड में सामने आए शराब घोटाले के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी)...

नक्सल विरोधी रणनीति को और मजबूत करेगी झारखंड पुलिस, आईजी करेंगे रेंजवार समीक्षा बैठक

Ranchi : झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान और विधि-व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के...