झारखंड में पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती के दौरान बीमा क्लेम में हो रही देरी

0
27
#image_title
Advertisement

Jharkhand News: झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों और कर्मियों को अस्पताल में भर्ती होने पर बीमा क्लेम प्राप्त करने में हो रही समस्याओं को लेकर मंगलवार को रांची में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। DGP अनुराग गुप्ता के निर्देश पर DIG बजट सुरेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जिसमें बीमा कंपनी TATA AIG के अधिकारियों और पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में पुलिस कर्मियों द्वारा सामना की जा रही बीमा-संबंधी समस्याओं, जैसे क्लेम प्रक्रिया में देरी और दस्तावेजों से जुड़ी जटिलताओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

TATA AIG के अधिकारियों ने इन कठिनाइयों को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए क्लेम प्रक्रिया को सरल करने और अस्पतालों के साथ समन्वय बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

DIG सुरेंद्र कुमार झा ने बीमा कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों के लिए बीमा प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित किया जाए, ताकि आपात स्थिति में उन्हें तुरंत सहायता मिल सके।

पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी कर्मियों की शिकायतों को उठाया और सुझाव दिए। DGP अनुराग गुप्ता ने कहा कि पुलिस कर्मियों का कल्याण उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।