Chatra Crime News: चतरा जिले के कान्हाचट्टी के राजपुर थाना क्षेत्र में कान्हा कला गांव के रहने वाले सीताराम सिंह के छोटे बेटे गोपाल कुमार की हत्या का सनसनीखेज मामला रविवार को सामने आया। हत्यारों ने साक्ष्य छिपाने के लिए गोपाल के शव को जमरी कर्बला के पास एक पलाश के पेड़ पर रस्सी से लटका दिया। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।
गोपाल शुक्रवार शाम से घर से लापता था। परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। कुछ युवकों ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक किया, जो जमरी की जामा मस्जिद के आसपास का था। रविवार को गांव के चरवाहे जंगल में मवेशी चराने गए, तभी उन्होंने पेड़ पर लटके शव को देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां गोपाल का शव पेड़ से लटका मिला।
राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक के पिता सीताराम सिंह ने जमरी गांव के सुलेमान मियां, उनके परिजनों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ राजपुर थाना में FIR दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।बताया जा रहा है कि गोपाल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई हो सकती है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।


