West Singhbhum News: नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर रविवार देर रात टोंटोपोसी गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में किरीबुरू के जाटाहटिंग गांव निवासी 25 वर्षीय हेमांशु साहू और 24 वर्षीय सुजीत समाड की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक (JH06U 5767) से जगन्नाथपुर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक की महिंद्रा पिकअप वैन से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। नोवामुंडी थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और TMCH नोवामुंडी के शीतगृह में रखवाया। सोमवार को शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


