Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग का कार्यभार भी संभालेंगे। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद सोमवार देर रात कैबिनेट सचिवालय एवं निगरानी (समन्वय) विभाग की ओर से इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई।
कैबिनेट का फैसला
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मौजूदा विभागों के साथ-साथ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता और निबंधन विभाग की जिम्मेदारी भी देखेंगे। रामदास सोरेन के निधन के बाद से इन विभागों का अतिरिक्त प्रभार तय करने को लेकर चर्चा चल रही थी।
रामदास सोरेन ने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में शिक्षा विभाग में कई प्रगतिशील कदम उठाए थे, जिनमें मातृभाषा में शिक्षा और शिक्षक नियुक्ति पर जोर देना शामिल था।
CM का नेमरा दौरा
इसी बीच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार शाम अपने पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़ जिला) से रांची लौट आए। वहां उन्होंने अपने पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियों को रजरप्पा की दामोदर नदी में विसर्जित किया था।
इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन और अन्य परिजन मौजूद थे।
शिक्षा और निबंधन विभाग पर फोकस
मुख्यमंत्री द्वारा इन विभागों का जिम्मा लेने के साथ ही झारखंड में शिक्षा सुधार और निबंधन प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने की उम्मीद की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि CM के सीधे नियंत्रण में ये विभाग होने से नीतिगत फैसले तेजी से लागू हो सकते हैं।