Jharkhand News: बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह रेलवे साइडिंग पर मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने आस्था कंस्ट्रक्शन कंपनी के ट्रैक्टर चालक जादू कुमार (35) को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ चार गोलियां मारीं। घायल जादू कुमार के पेट, पैर और जांघ में गोलियां लगीं, और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया गया है।
क्या हुआ उस दिन?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे दो अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर बांधडीह रेलवे साइडिंग पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर चालक जादू कुमार को एक धमकी भरा पर्चा थमाया, जिसमें लिखा था, “महुदा और भोजुडीह ईएन क्षेत्र के किसी भी टेंडर में बिना बात किए बोली लगाने का यही अंजाम होगा।”
इसके तुरंत बाद अपराधियों ने जादू पर चार गोलियां दागीं और फरार हो गए। घटना के बाद साइडिंग पर अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने जादू को तुरंत BGH पहुंचाया।
रंगदारी और ठेका विवाद का मामला
बोकारो के पुलिस अधीक्षक (SP) हरविंदर सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये गोलीबारी रंगदारी और ठेका विवाद से जुड़ी प्रतीत हो रही है। धमकी भरे पर्चे से साफ है कि अपराधी टेंडर प्रक्रिया में दखल देना चाहते थे।
SP ने कहा, “फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं।” मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है, और SP खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं।
जादू कुमार की हालत नाजुक
BGH कैजुअल्टी के प्रभारी डॉ. अवध कुमार ने बताया कि जादू कुमार को चार गोलियां लगी हैं, जो उनके पेट, पैर और जांघ में हैं। उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है। प्राथमिक उपचार के बाद जादू को ICU में रखा गया है।
इलाके में दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बोकारो में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बांधडीह रेलवे साइडिंग पर हुई इस गोलीबारी ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़े और सख्त कार्रवाई करे। कुछ निवासियों ने कहा कि रेलवे साइडिंग और ठेका कंपनियां लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं, जिससे मजदूरों में भी डर बढ़ रहा है।
झारखंड में रेलवे साइडिंग पर बढ़ते हमले
ये कोई पहली घटना नहीं है। झारखंड में रेलवे साइडिंग्स बार-बार अपराधियों का निशाना बन रही हैं। 18 अगस्त को चतरा के पिपरवार में अमन साहू गैंग ने राजधर रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की थी।
10 जुलाई को लातेहार के टोरी रेलवे कोल साइडिंग पर राहुल दुबे गैंग ने हमला किया था, जिसमें एक हाइवा में आग लगा दी गई। 13 जून को रामगढ़ के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर भी राहुल दुबे गैंग ने रंगदारी के लिए गोलीबारी की थी। बोकारो की इस घटना को भी रंगदारी और ठेका विवाद से जोड़ा जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
चास SDPO और थाना प्रभारी ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के इलाकों में सघन छापेमारी शुरू कर दी। CCTV फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है।
SP हरविंदर सिंह ने कहा, “हम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे। SIT हर संभावित सुराग पर काम कर रही है।”




