Jharkhand: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख खत्म हो गई, और कुल 17 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल कर दिए। इसमें नेशनल और रीजनल पार्टियों के कैंडिडेट्स के साथ-साथ कई इंडिपेंडेंट्स भी रिंग में उतर आए हैं। ST रिजर्व्ड सीट होने से आदिवासी वोटर्स की भूमिका अहम रहेगी।
मुख्य दलों के दिग्गज
प्रमुख पार्टियों से BJP ने पूर्व CM चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को टिकट दिया है, जो 2024 चुनाव में हार चुके हैं। वहीं, JMM ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को मैदान में उतारा है। ये दोनों ही घाटशिला की जंग लड़ेंगे। पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से पार्वती हांसदा, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) से पंचानन सोरेन और आपकी विकास पार्टी से दुखीराम मार्डी भी रेस में हैं।
JLKM का एंट्री, त्रिकोणीय लड़ाई
झारखंड लोक कल्याण मोर्चा (JLKM) ने रामदास मुर्मू को नामांकित किया है, जो 2024 में थर्ड रहे थे। इससे घाटशिला में तीन कोनों वाली फाइट हो गई है। राष्ट्रीय सनातन पार्टी से मंगल मुर्मू भी चैलेंजर बन गए हैं।इंडिपेंडेंट्स की भरमार
10 इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स भी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें परमेश्वर टुडू, श्रीलाल किस्कू, मनसा राम हांसदा, नारायण सिंह, विकास हेम्ब्रम, मालती टुडू, बसंत कुमार तोपनो, मनोज कुमार सिंह, विक्रम किस्कू और रामकृष्ण कांति माहली शामिल हैं।
नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण
जिला इलेक्शन ऑफिस के मुताबिक, नामांकन शांतिपूर्ण तरीके से हो गया। उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ जोशो-खरोश में पर्चे भरे, लेकिन सिक्योरिटी टाइट रखी गई। अब नामों की स्क्रूटनी होगी, और नाम वापसी की लास्ट डेट के बाद फाइनल लिस्ट आएगी। वोटिंग 11 नवंबर को है, और काउंटिंग 23 नवंबर को।