Ranchi Weather Alert!: राजधानी समेत पूरे झारखंड के मौसम में अगले तीन दिनों में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 23 अक्टूबर से सुबह की धुंध के साथ आसमान पर बादल छाने लगेंगे।
25 से 27 अक्टूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी भी हो सकती है।
किन इलाकों में बारिश का खतरा?
मौसम विभाग के अनुसार, 24 अक्टूबर के बाद गुमला, खूंटी, सिमडेगा जिलों के अलावा कोल्हान प्रमंडल के सभी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 25 अक्टूबर से तो पूरे राज्य में बूंदाबांदी की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बाहर निकलते वक्त छाता या रेनकोट साथ रखें।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन जिम्मेदार
विभाग ने बताया कि अंडमान के दक्षिण समुद्र और बंगाल की खाड़ी तक फैला अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मंगलवार को निम्न दबाव क्षेत्र में बदल चुका है। ये उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है।
अगले 48 घंटों में ये सिस्टम और फैलेगा और गहरे निम्न दबाव क्षेत्र का रूप ले लेगा। इससे 22 से 24 अक्टूबर तक झारखंड का मौसम पूरी तरह प्रभावित रहेगा।