Dhanbad: बलियापुर थाना पुलिस ने चोरी के छह मामलों का खुलासा करते हुए दो पेशेवर चोरों को धर दबोचा है। दोनों आरोपियों के पास से लाखों रुपये के जेवरात, मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन समेत कई चोरी की चीजें बरामद हुई हैं।
क्या है पूरा केस?
मामला बलियापुर थाना एरिया के आमटाल का है। 1 सितंबर की रात चंडी चरण चटर्जी के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। उन्होंने 50 हजार रुपये नकद, 7-8 भर सोने के गहने, सैमसंग मोबाइल, गाड़ी की चाबी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और बाकी वैल्युएबल आइटम्स लूट लिए। शिकायत पर बलियापुर थाने में FIR दर्ज हुई थी।
सिटी SP ने शेयर किया डिटेल
सिटी SP ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि बलियापुर थाना प्रभारी की लीडरशिप में स्पेशल टीम ने छापेमारी की। झरिया के बालुगदा का बादल महतो (23) और बेलगड़िया कॉलोनी का ललन मंडल उर्फ लाला (23) को अरेस्ट कर लिया।
इंटरोगेशन में दोनों ने न सिर्फ इस चोरी की बात मानी, बल्कि झरिया, बोरागढ़ और जोरापोखर थाना एरियाज में हुई अन्य थेफ्ट्स में भी अपनी इन्वॉल्वमेंट कबूल ली।
प्रोफेशनल चोरों का क्रिमिनल रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक, ये दोनों प्रोफेशनल चोर हैं। उनके खिलाफ झरिया, जोरापोखर, तिसरा और बलियापुर थानों में कई क्रिमिनल केस पेंडिंग हैं। इस गिरफ्तारी से कुल 6 चोरी कांड सॉल्व हो गए। रिकवर माल को जब्त कर कोर्ट प्रोसीडिंग्स शुरू हो गई हैं। SP ने कहा कि ऐसे एलिमेंट्स को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।