Hazaribagh: पुलिस ने अवैध नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे स्पेशल कैंपेन में गुरुवार को धमाकेदार सक्सेस हासिल की।
जिले के पेलावल ओपी एरिया के छड़वा डैम के पास से 2.7 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को धर दबोचा। ये गैंग पंजाब के लुधियाना शिफ्ट करने की फिराक में था।
गुप्त टिप से टीम का फटाफट एक्शन
SP हजारीबाग को सीक्रेट इंटेलिजेंस मिली थी। इसके बाद ASP (मुख्यालय) अमित कुमार की लीडरशिप में स्पेशल टीम बनाई गई। टीम ने तुरंत छापेमारी की और छड़वा डैम के पास पहुंची।
वहां एक 6-व्हीलर ट्रक (नंबर PB 10HG0296) और तीन बाइक्स पार्क्ड मिलीं। पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे, लेकिन टीम ने चेज करके चारों को पकड़ लिया।
कौन हैं गिरफ्तार तस्कर?
अरेस्ट हुए आरोपियों में संदीप कुमार (चतरा), मोहम्मद जाहिद आलम (चतरा), मोहम्मद सहजाद उर्फ सोनू (चतरा) और मंजीत सिंह (लुधियाना, पंजाब)। इंटरोगेशन में उन्होंने कबूल किया कि ये सभी अफीम के इललीगल बिजनेस में पार्टनर हैं।
बरामद माल को लुधियाना ट्रांसपोर्ट करने वाले थे। पुलिस ने साइट से 2.7 किलो अफीम, तीन मोटरसाइकिलें, ट्रक और चार मोबाइल फोन रिकवर किए। कटकमसांडी (पेलावल) थाने में FIR दर्ज हो गई है।