Deoghar News: झारखंड के देवघर जिले की पुलिस ने डकैती के एक बड़े केस में शनिवार को धमाकेदार कार्रवाई की। गुप्त सूचना पर छापेमारी टीम ने 5 अपराधियों को धर दबोचा।
इनके पास से लूटा गया हथियार, वाहन और 15 लाख रुपये नकद रिकवर हो गया। ये गिरोह 16 अक्टूबर की रात मधुपुर थाना एरिया के मिसरना गांव में डाका डाल चुका था।
कौन हैं पकड़े गए अपराधी?
गिरफ्तार बदमाशों में मास्टरमाइंड विक्रम कुमार ठाकुर, सुल्तान अंसारी, रहमत अंसारी, रिजवान अंसारी और मो सुल्तान उर्फ रॉकी शामिल हैं। SP सौरभ के गाइडेंस में SDPO सत्येंद्र प्रसाद की लीडरशिप वाली स्पेशल टीम लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए इन सबको पकड़ लिया।
हथियारों का जखीरा
पुलिस को अपराधियों के पास से 2 देशी पिस्टल मैगजीन समेत, 7.65mm की 8 जिंदा गोलियां, एक लोडेड देशी कट्टा, क्राइम में यूज हुई सफेद स्कॉर्पियो और लूटे गए 15 लाख रुपये बरामद हो गए। ये रिकवरी डकैती केस को सॉल्व करने में मील का पत्थर साबित होगी।
क्या था डकैती का प्लान?
16 अक्टूबर की रात 10-12 हथियारबंद बदमाशों ने मधुपुर के मिसरना गांव में धावा बोल दिया। उन्होंने घरवालों को लूटा और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई।
छापेमारी टीम में तरुण बाखला, सूरज कुमार, शंकर कुमार रजक, शौकत खान, संदीप कुमार भगत, अशोक कुमार यादव समेत कई जवान शामिल थे।


