Ranchi Crime News: रांची पुलिस ने शनिवार को एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 15 बाइक भी बरामद की हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में बेड़ो के नरकोपी का भरत बैठा, लोहरदगा का शाहीद अंसारी, खलारी का रोहित उरांव, मैक्लुस्कीगंज का पिंटू गंझू और बुढ़मू का महेश्वर गंझू शामिल हैं।
यह गैंग रांची के ग्रामीण इलाकों से बाइक चुराकर नक्सलियों और कोयला तस्करों को बेचता था।
जांच के दौरान मिली सफलता
सिटी SP पारस राणा ने बताया कि शुक्रवार को मौसीबाड़ी के पास जांच के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा गया। दस्तावेज मांगने पर वह कागजात नहीं दिखा सका।
सख्ती करने पर उसने कबूल किया कि 19 अक्टूबर को धुर्वा से बाइक चुराई थी और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था।
उसकी निशानदेही पर शाहीद अंसारी और अन्य आरोपियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 15 चोरी की बाइक बरामद हुईं।
बाजारों से चोरी, तस्करों को बिक्री
हटिया DSP पीके मिश्रा और थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गैंग का पता लगाया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह बेड़ो, नगड़ी, शालीमार बाजार और शहीद मैदान जैसे इलाकों से बाइक चुराता था।
पिछले एक साल में इस गैंग ने 100 से अधिक बाइक चोरी कीं, जिन्हें मैक्लुस्कीगंज, खलारी, पिपरवार और बालूमाथ में कोयला तस्करों को बेचा जाता था।
भरत और शाहीद का आपराधिक रिकॉर्ड
मुख्य आरोपी भरत बैठा पर 2018 से अब तक कोतवाली, चुटिया, बालूमाथ, धुर्वा और जगन्नाथपुर थानों में चोरी और छिनतई के एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है।
वहीं, शाहीद अंसारी पर कुड़ू और नगड़ी थानों में आधा दर्जन चोरी के मामले दर्ज हैं और वह भी जेल जा चुका है।


