Jharkahdn Cabinet Meeting: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की अगली कैबिनेट बैठक का ऐलान हो गया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 12 नवंबर को प्रोजेक्ट भवन में अपराह्न 3 बजे से बैठक होगी। कैबिनेट सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने सोमवार को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में झारखंड की जनता से जुड़े कई क्रांतिकारी प्रस्तावों पर चर्चा होगी। सरकारी योजनाओं में तेजी, नई परियोजनाओं को हरी झंडी और बजट संबंधी अहम फैसले होने की पूरी संभावना है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली कैबिनेट बैठकें हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। पिछली बैठकों में किसान, महिलाएं, युवा और गरीबों के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए थे। इस बार भी जनता को बड़ा सरप्राइज मिलने की उम्मीद है।


