Chatra News: चतरा उपायुक्त कीर्तिश्री ने सोमवार को प्रतापपुर प्रखंड में विकास योजनाओं का अचानक निरीक्षण कर अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए।
धरधरी गांव से लेकर लिप्ता तक हर जगह पहुंचीं DC ने कमियां पकड़ीं तो सख्ती भी दिखाई – दो नाइट गार्ड सीधे सस्पेंड!
8 एकड़ में लहलहाती सब्जियां
रामपुर पंचायत के धरधरी गांव में JSLPS की दीदियों ने 8 एकड़ में भिंडी, गोभी, टमाटर, हल्दी, आलू, करेला, झींगा, खीरा, गाजर, कद्दू की मिश्रित खेती की है।
खेत देख DC हैरान रह गईं और तुरंत किसानों की सिंचाई के लिए डीप बोरिंग व ड्रिप इरिगेशन की व्यवस्था करने का फरमान सुना दिया। ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर समाधान के निर्देश दिए।
कस्तूरबा स्कूल में बवाल, दो छात्राएं भागीं
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण करते ही DC भड़क गईं। हाल में दो छात्राओं के भागने की घटना में लापरवाही पकड़ी गई।
दोनों नाइट गार्ड को तुरंत सस्पेंड कर एक साल तक किसी पद पर न लगाने का आदेश।
वार्डन सरिता, सुषमा और अनिता को सुरक्षा-सफाई पर सख्त हिदायत। ICT लैब, साइंस लैब, जिम, स्मार्ट क्लास, मासिक धर्म कक्ष सब चेक किया। पानी की समस्या का जल्द समाधान का भरोसा भी दिया।


