New Delhi News: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम को कार में हुए जोरदार धमाके ने राजधानी को दहला दिया।
हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों के शव लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) पहुंचाए गए हैं, जहां हालात गंभीर हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की 5-6 गाड़ियां परखच्चे उड़ गईं, स्ट्रीट लाइटें टूट गईं और शीशे चूर-चूर हो गए।
धमाका शाम 6:55 बजे, CNG या बम? जांच में जुटे एक्सपर्ट
फायर ब्रिगेड को धमाके की सूचना शाम 6 बजकर 55 मिनट पर मिली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, फॉरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में धमाका कार की CNG सिलेंडर फटने या किसी साजिश से जुड़ा माना जा रहा है।
NIA की टीम भी साइट पर भेजी जा रही है। आसपास की भीड़भाड़ वाली जगह होने से हादसे ने विकराल रूप धारण कर लिया। वीडियो फुटेज में आग की लपटें और धुंआ साफ दिख रहा है, जो दृश्य दिल दहला देने वाले हैं।
चांदनी चौक बंद, सड़कें सील, मेट्रो प्रभावित
घटना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। लाल किले और आसपास के इलाकों की सड़कें सील कर दी गईं, जबकि नजदीकी चांदनी चौक मार्केट को तत्काल बंद कराया गया। मेट्रो स्टेशन के गेट 1 और 4 को कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है। कई घायलों को LNJP अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है। सूत्रों के मुताबिक, यह बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं, लेकिन तबाही का मंजर भयावह है।


