Fraud in MBBS admission: झारखंड के धनबाद में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।
गोड्डा जिले की छात्रा सुचारिता दत्ता ने फर्जी अनुसूचित जनजाति (ST) जाति प्रमाण पत्र के दम पर राज्य कोटे से MBBS में नामांकन करा लिया था, लेकिन मंगलवार को इसकी पोल खुल गई। कॉलेज प्रबंधन ने नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और छात्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी जोरों पर है।
एडमिशन सेल के नोडल अधिकारी डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि 8 नवंबर को सुचारिता स्टेट कोटे से नामांकन के लिए कॉलेज पहुंची थी।
ईमेल के जरिए की गई पुष्टि
आरक्षण के लिए प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र पर सेल को शक हुआ। ऑनलाइन वेरिफिकेशन में तो सब सही लगा, लेकिन प्राचार्य डॉ. डीके गिंदोरिया के सख्त निर्देश पर गोड्डा के डीसी और सीओ को पत्र लिखकर जांच कराई गई। इसी बीच, शपथ पत्र लेने के बाद नामांकन पूरा कर लिया गया था।मंगलवार को गोड्डा के सीओ ने ईमेल के जरिए पुष्टि की कि प्रमाण पत्र पूरी तरह फर्जी है।
एक एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने गोड्डा जाकर छात्रा के दस्तावेजों और बैकग्राउंड की गहन जांच की, जिसमें फर्जीवाड़ा साबित हो गया। डॉ. गणेश कुमार ने कहा, “झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) को भी पत्र भेजा जा रहा है, ताकि आगे की कार्रवाई तेज हो सके।
“यह मामला MBBS एडमिशन प्रक्रिया की कमजोरियों को उजागर करता है। आरक्षण व्यवस्था के दुरुपयोग से असली हकदार छात्रों का नुकसान होता है। कॉलेज प्रबंधन ने साफ कहा है कि ऐसी धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।


