love affair murder case: प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या के 5 साल पुराने सनसनीखेज मामले में आरोपी बुधवा मुंडा को अदालत ने बरी कर दिया।
अपर न्यायायुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने पर्याप्त सबूत न मिलने पर फैसला सुनाया। अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में नाकाम रहा, जिससे न्याय की राह फिर अनसुलझी रह गई।
लबगा जंगल से मिला था शव
घटना 13 नवंबर 2020 को नामकुम थाने में दर्ज हुई थी। FIR में कहा गया – युवती का बुधवा मुंडा से प्रेम प्रसंग था। 7 नवंबर 2020 को वह बिना बताए घर से निकली और लापता हो गई। 6 दिन बाद, 13 नवंबर को लबगा जंगल से उसका शव बरामद हुआ। पहचान कपड़ों और शरीर की बनावट से हुई।
ट्रायल में कमजोर केस
सुनवाई के दौरान गवाह, फॉरेंसिक और अन्य साक्ष्य अभियोजन को मजबूत नहीं बना सके। कोर्ट ने कहा– आरोप गंभीर, लेकिन साबित नहीं। बुधवा मुंडा को तुरंत रिहा करने का आदेश।


