Grand Silver Jubilee Celebrations: झारखंड हाई कोर्ट का भव्य सिल्वर जुबिली समारोह 15 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम उच्च न्यायालय परिसर में सुबह 11:30 बजे शुरू होगा।
इसके बाद शाम 7:30 बजे ज्यूडिशियल एकेडमी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के होने वाले चीफ जस्टिस सूर्यकांत इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों के अलावा 10 राज्यों के उच्च न्यायालयों के चीफ जस्टिस भी समारोह में शिरकत करेंगे। सभी न्यायाधीशों ने समारोह में आने की सहमति दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट के भावी चीफ जस्टिस सूर्यकांत होंगे मुख्य अतिथि
सिल्वर जुबिली कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। हाई कोर्ट भवन और परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है।
चारों ओर रंग-बिरंगी रोशनी की चमक समारोह को और आकर्षक बना रही है। वीवीआईपी मेहमानों की आमद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल सत्य प्रकाश सिन्हा ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और समारोह एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है।
गौरतलब है कि झारखंड उच्च न्यायालय 165 एकड़ में फैला हुआ है, जो सुप्रीम कोर्ट कैंपस से भी कई गुना बड़ा है। 550 करोड़ रुपये की लागत से बने इस भवन में 30 हजार वर्गफीट क्षेत्र में अत्याधुनिक लाइब्रेरी है। इसके अलावा परिसर में 500 सीसीटीवी कैमरे और 25 वातानुकूलित व भव्य कोर्ट रूम स्थापित हैं।




