Ramgarh Crime News: रामगढ़ के भुरकुंडा में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार (Illegal Business) पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाया है। पुलिस ने यहां गांजा खरीदते और बेचते दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
अधेड़ बेच रहा था गांजा, खरीदते पकड़ा गया युवक
SP अजय कुमार के निर्देश पर भुरकुंडा OP प्रभारी उपेंद्र कुमार ने छापेमारी की। उन्होंने बताया कि सयाल टीना साइड में 52 साल के उमेश प्रसाद गांजा बेच रहे थे, जबकि 22 साल का सलमान अंसारी, उपर धौरा भुइंया टोला का रहने वाला, उससे गांजा खरीद रहा था। पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
60 ग्राम गांजा बरामद, दोनों को भेजा गया जेल
तलाशी में दोनों के पास से 60 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने मामले में कांड संख्या 282/2025 दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।




