Train Accident Averted: झारखंड के दुमका में गुरुवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। रामपुरहाट–जसीडीह मेमू पैसेंजर ट्रेन (Rampurhat–Jasidih MEMU passenger train) के दो डिब्बे दुमका स्टेशन पहुंचने से पहले ही पटरी से उतर गए।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी, सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसा करीब दोपहर 2:10 बजे ईस्टर्न रेलवे स्टेशन के पास हुआ।
ओएचई खंभा भी टूटा, ट्रेन खाली कराई गई
रेल अधिकारियों के मुताबिक हादसे की वजह से ऊपरी बिजली लाइन (OHE) का एक खंभा टूट गया। खतरे को देखते हुए ट्रेन को तुरंत खाली कराया गया और यात्रियों को सड़क मार्ग से आगे के स्टेशनों के लिए रवाना किया गया।
रामपुरहाट से जसीडीह के बीच चल रही थी ट्रेन
यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट स्टेशन से दोपहर 12:50 बजे निकली थी और इसे देवघर जिले के जसीडीह स्टेशन तक जाना था।
ईस्टर्न रेलवे ने दी जानकारी
ईस्टर्न रेलवे के CPRO वेद प्रकाश ने कहा “63081 रामपुरहाट–जसीडीह मेमू पैसेंजर ट्रेन के दो कोच दुमका स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”




