RPF Head Constable Death : धनबाद के गोमो रेलवे स्टेशन (Gomo Railway Station) पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया।
प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर धनबाद–फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस (Dhanbad–Ferozepur Ludhiana Express) की चपेट में आने से RPF हेड कांस्टेबल श्रीपति बास्की (40) की मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन और पूरे रेल मंडल में हड़कंप मच गया।
संतुलन बिगड़ते ही गिर पड़े पटरी पर
जानकारी के मुताबिक, श्रीपति बास्की स्कॉट ड्यूटी के लिए हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे ब्रिज से उतरकर प्लेटफॉर्म पर आए ही थे, तभी प्लेटफॉर्म नंबर 3 से लुधियाना एक्सप्रेस खुल रही थी। उन्हें लगा कि यही हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस है।
ट्रेन पकड़ने के प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सीधा ट्रेन के नीचे जा गिरे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्लेटफॉर्म की खराब हालत पर यात्रियों का आरोप
कुछ यात्रियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म के कई हिस्सों में लोहे की पट्टियां और टाइल्स उखड़ी हुई थीं, जिससे फिसलने की संभावना ज्यादा थी।
वहीं, हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी थी, जिससे भ्रम की स्थिति बनी।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर की जांच
हादसे की सूचना पर RPF कमांडेंट, RPF इंस्पेक्टर और रेल थानेदार मौके पर पहुंचे। ट्रेन को रोककर शव को निकाला गया और गुरुवार सुबह SNMMCH धनबाद भेज दिया गया है। हादसे की वजहों की जांच की जा रही है।




