RAMGARH : रामगढ़ की लाइफलाइन कही जाने वाली एनएच-33 पर नई सराय स्थित ट्रैफिक चेक पोस्ट के पास एंटी क्राइम टीम द्वारा वाहन जांच की जा रही थी। टीम ने कई गाड़ियों को रोका और चेक किया। इसी दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे एक ग्लैमर मोटरसाइकिल (संख्या JH11S-4198) को रोका गया। बाइक चला रहे युवक से रजिस्ट्रेशन पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया। उसने कहा कि वह अभी घर जाकर कागज ला देगा।
बाइक चेकिंग में निकली रिवॉल्वर
टीम ने बाइक सवार का फोटो खींच लिया और उसे कागज लाने के लिए समय दिया। लेकिन बहुत समय बीत जाने पर भी वह वापस नहीं लौटा। शाम लगभग 5 बजे तक जब युवक नहीं आया तो शक होने लगा। उसके बाद एप्प से बाइक का इंजन, चेसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की गई। सब कुछ सही पाया गया।
वहीं, आसपास मौजूद लोगों से भी बाइक के बारे में पूछताछ की गई लेकिन कोई भी उसे अपना नहीं बता पाया। इसके बाद मोटरसाइकिल संदिग्ध लगने लगी और उसकी डिक्की तोड़कर तलाशी ली गई। डिक्की से एक हरे रंग का बैग मिला। जब बैग को खोला गया तो उसके अंदर से एक देसी रिवॉल्वर, एक जिंदा गोली और एक चांदी का पायल बरामद हुआ।
पूरे सामान को नियम के अनुसार जब्त कर लिया गया। इस मामले में रामगढ़ थाना में कांड संख्या 324/25, दिनांक 3.12.25, धारा 25(1-b)a/25(1-B)(1-A)/26/35 Arms Act के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब बाइक छोड़कर भागने वाले युवक की तलाश कर रही है।




