National Table Tennis Championship begins in Ranchi: खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम (Harivansh Tana Bhagat Indoor Stadium) में शनिवार से पांचवीं नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आगाज़ हो गया।
यह बड़ा आयोजन झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन ने भारतीय टेबल टेनिस एसोसिएशन के आदेश पर किया है।
देशभर से बढ़ा खिलाड़ियों का उत्साह
उद्घाटन समारोह में झारखंड के खेल निदेशक शेखर जमुआर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। वहीं JSCA के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव खास मेहमान रहे।
कार्यक्रम में कई खेल अधिकारी और एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल हुए। इस बार पूरे देश से 1500 से ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट 13 दिसंबर तक चलेगा।
12 कैटेगरी में होंगे मुकाबले
इस चैंपियनशिप में अंडर-11 से लेकर सीनियर पुरुष और महिला तक कुल 12 वर्गों में मैच खेले जाएंगे।
पहले दिन अंडर-11 और अंडर-13 कैटेगरी के क्वालिफिकेशन मुकाबले हुए। छोटे-छोटे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर दर्शकों का ध्यान खींचा। बच्चों में जोश साफ दिखाई दिया।
“झारखंड में खेलों का अच्छा माहौल”
अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड में खेलों के लिए बेहतरीन माहौल बन रहा है और सरकार खिलाड़ियों को हर तरह से सहयोग दे रही है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की नेशनल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें आगे खेलने का मौका मिलता है।
रांची के लिए गर्व की बात
मुख्य अतिथि शेखर जमुआर ने कहा कि रांची में नेशनल स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता होना एक सम्मान की बात है। इससे यहां के खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट का अनुभव मिलेगा और वे आगे अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
एसोसिएशन हमेशा तैयार
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे झारखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन (Jharkhand Table Tennis Association) के अध्यक्ष समरजीत सिंह ने दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों के विकास के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं और एसोसिएशन हमेशा बेहतर प्रतियोगिता करने के लिए तैयार है।




